Sunday, February 24, 2013

64वे गणतंत्र दिवस एवं आत्मीय विद्यामंदिर के 9वे वार्षिक खेल-कूद महोत्सव का अद्भुद समन्वय

दिनांक 26 जनवरी 2013 दो गणतंत्र दिवस मनाए जाने के पश्चात 9वें वार्षिक खेल-कूद सम्मेलन का आयोजन खेल-कूद उच्चाधिकारी श्री रमाकर जी के अध्यक्षता में किया गया। अतिथि वेशेष के रूप में  आत्मीय विद्या मंदिर के संचालक श्री विट्ठलदासजी, महेन्द्र बापा, नटुदा, श्री हरेश सर, प्रधानाचार्य श्री विजय सर, उपाचार्य श्री आशिष सर, भोजनालय के प्रबंधक श्री अर्जुन मामा तथा संत श्री सत्यस्वरूप स्वामि एवं प्रबोध स्वामि  का स्वागत किया गया, जिन्होंने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के समारोह के पश्चात आत्मीय विद्यामंदिर के चारो हाउस(सत्यम् हाउस, शिवम् हाउस, सुंदरम् हाउस एवं सुह्रयदम् हाउस) के चारों झंडों एवं खेल-कूद के झंड़े को हवा में फहराया ।

पश्चात खिलाड़ियों के जोश के प्रतीक स्वरूप मशाल को आत्मीय विद्यामंदिर के खिलाड़ियों ने प्रज्वलित की एवं प्रधानाचार्य श्री विजय सर ने मैदान को खेल-कूद के लिए औपचारिक रूप से खुला करने की उदघोषणा की।
प्रात: लगभग 10:30 बजे बच्चों ने अपने अपने स्पोर्ट्स शिक्षको के अनुदेश एवं मार्ग दर्शन में खेलों का प्रारंभ किया।

खेल को अपनी उदघोषणा से प्रभावित कर श्री मुकेश जोशी(हिन्दी शिक्षक), श्री पुष्पक जोशी (हिन्दी शिक्षक) एवं श्री क्षितिज पाटंकरजी ने अपने प्रभावी एवं सुक्तियों, मुहावरों एवं बिंबों का उपयोग कर खेल के मैदान को शब्दों का शृंगार पहनाकर सुशोभित कर दिया।

खेल चार दिवस तक चला। दिनांक 26 जनवरी 2013 से 29 जनवरी 2013 तक चला। बच्चों ने हर खेल में नए-नए अनेक कीर्तिमान स्थापित किए। इस तीन दिवस के आयोजन में विविध संतों ने अपनी उपस्थिति द्वारा बच्चों का उत्साह बढ़ाया। जिसमें प्रेमस्वरूप स्वामि, सत्यस्वरूप स्वामि, प्रबोध स्वामि आदि मुख्य रहें।
जैसे-जैसे खेल का  निर्णायक परीणाम आता गया उसी दिन शाम को प्रमाणपत्र एवं विजेता को जयचिह्न (trophy)  से अलंकृत किया गया। सभी खेल बहुत ही रामांचक रहें। छात्रों ने इन खेलों का भरपूर आनंद उठाया।
चारो हाउसों की  प्रतियोगिता में 304 अंक हासिल करके सुह्रदरम् हाउस द्वितीय विजेता रहा तथा 399 अंक प्राप्त करके सुदरम् हाउस विजेता बना।




खेल का परीणाम इस प्रकार रहा—

Group
Class
Best Athlete of the Group
House
Points
A
 1st - 2nd
              Pavitrasinh N Solanki
Sundaram
28
B
3rd - 4th
                   Yash J Patel
Shivam
18
C
5th - 6th
                Sahaj A Khalasi
Sundaram
30
D
7th - 8th
              Amit D Choudhary
Suhradam
30
E
9th to 11th
                Akshay D Patel
Suhradam
30






Point Tally
House
Satyam
Shivam
Sundaram
Suhradam
Total Points
158
164
399
304
Winners
Runners-up

 मुकेश जोशी
(हिन्दी शिक्षक)

No comments: